कपड़े के कार्टन की आड़ में हरियाणा से गुजरात जा रही थी 25 लाख की अंग्रेजी शराब
- Admin Admin
- Mar 12, 2025

चित्तौड़गढ़, 12 मार्च (हि.स.)। जिले की भदेसर थाना पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के विरूद्ध बडी कार्यवाही की है। एक कंटेनर में अंग्रेजी शराब की अलग- अलग ब्रांड की 196 पेटियां जब्त की है। मामले में हरियाणा के तीन आरोपित गिरफ्तार किए हैं, जो कंटेनर में कपड़ों के कार्टन की आड़ में शराब की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने 25 लाख की शराब के अलावा 25 लाख मूल्य का कंटेनर भी जप्त किया है। होली से पहले चित्तौड़गढ़ की भदेसर थाना पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध भदेसर थानाधिकारी धर्मराज मीना के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्यवाही की। टीम को शराब तस्करी की सूचना पर चितौडगढ- उदयपुर हाइवे पर सुखवाडा पुलिया के पास पुलिस ने नाकाबंदी की। इस दौरान एक कंटेनर को रोक कर तलाशी ली तो उसमें कपड़ो के कार्टन भरे हुए थे। इनको हटा कर देखा तो कपड़ो के कार्टन के नीचे अवैध शराब थी। कंटेनर में हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की अलग-अलग कर कुल 196 पेटियां मिली। इनको नियमानुसार जब्त किया गया व परिवहन में प्रयुक्त कंटेनर को जब्त किया गया। कंटेनर के अंदर कपड़ों के कर्टन भरे हुए थे, जिनके बीच में रख कर अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी। जांच में सामने आया कि यह शराब हरियाणा से गुजरात सप्लाई की जानी थी। अवैध शराब व कंटेनर को जब्त कर आरोपित हरियाणा के नूह जिले में नांगल मुबारिकपुर निवासी नसीम पुत्र अब्बास मेव, साकरस निवासी यायाहा पुत्र दीनू मेव व नांगल मुबारिकपुर निवासी मोहम्मद साद पुत्र नजीम मेव को गिरफ्तार कर लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल