पुलिस ने ड्रग्स तस्कर को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 17 फ़रवरी (हि.स.)। दक्षिण पश्चिम जिले की एंटी स्नैचिंग टीम ने एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर 50 लाख रुपये मूल्य की मेथमफेटामाइन व एल्केलॉइड ड्रग्स बरामद की है। आरोपित की पहचान टोनी डेविड के रूप में हुई है। पुलिस उसके नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है। दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि ड्रग्स तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सूचना मिली कि एक युवक महिपालपुर इलाके में रहकर ड्रग्स का धंधा कर रहा है। पुलिस टीम ने गली नंबर 1 में किराए पर कमरा लेकर रह रहे टोनी डेविड को पकड़ा। उसके कब्जे से 65.83 ग्राम मेथमफेटामाइन और एल्कोलॉइड ड्रग बरामद हुआ। आरोपित टोनी डेविड जयपुर का स्थायी निवासी है। वह नौकरी के लिए दिल्ली आया था लेकिन यहां वह ड्रग सप्लायरों के संपर्क में आ गया। वह महरौली और उत्तम नगर इलाके से नाइजीरियाई नागरिकों से ड्रग्स खरीदता था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर