पेट्रोल पम्प लूट की योजना बनाते पुलिस ने पांच बदमाशों हथियार सहित पकड़ा
- Admin Admin
- Apr 10, 2025

जयपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। श्यानगर थाना पुलिस ने पेट्रोल पम्प लूट की योजना बनाते पांच बदमाशों को पकड़ा है। उनके पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए है। पुलिस आरोपिताें से पूछताछ में जुटी है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि अजमेर रोड पर स्थित द ग्रांड अनुकंपा बिल्डिंग में कुछ लोग लूट की योजना बना रहे है और साथ ही बदमाशों के पास हथियार भी है। इस सूचना पर पुलिस ने इस बिल्डिंग में दबिश देकर बदमाशों को पकड़ लिया। बदमाशों के पास से देशी पिस्टल सहित अन्य हथियार भी मिले है। पुलिस ने इस मामले में अरुण वर्मा निवासी तारानगर झोटवाड़ा, रवि वर्मा निवासी अशोकपुरा गली श्यामनगर, लोकेंद्र सिंह निवासी हनुमंत नगर गोकुलपुरा , यशवंत उर्फ लल्लू गांधी निवासी संजय नगर डीसीएम और रोहित निवासी नागौर को पकड़ा है। पुलिस आरोपिताें से पूछताछ कर उनसे लूट सहित अन्य वारदातों को लेकर जानकारी जुटा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश