
नई दिल्ली, 17 मार्च (हि.स.)। दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने घर से लापता तीन नाबालिगों को खोज कर परिवार से मिलवाया है। पुलिस टीम ने तीनों को खोजने के लिए तमाम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अध्ययन किया तथा विभिन्न ग्रुपों में नाबालिगों की फोटो साझा की। इनमें से एक नाबालिग घर से दूसरी बार लापता हुई थी। उसकी लोकेशन जांच में बिहार की मिली। हालांकि बाद में उसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया।
डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के अनुसार आनंद पर्वत इलाके से एक 15 वर्षीय नाबालिग लापता हो गई थी। इस संबंध में थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज थी। स्थानीय स्तर पर कई प्रयास के बाद भी पुलिस को उसका सुराग नहीं लगा। दक्षिण पश्चिम जिले की एएचटीयू के प्रभारी बलवीर सिंह व एसआई शिल्पी की देखरेख में गठित टीम ने जांच की तो पता चला कि नाबालिग एक बार पहले भी घर से लापता हो चुकी है। पुलिस टीम ने उसके परिजनों व दोस्तों से बातचीत की। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की सीसीटीवी कैमरा फुटेज में पता चला कि नाबालिग बिहार की ट्रेन में बैठकर गई है। पुलिस टीम उसकी लोकेशन का अध्ययन करती रही। इस बीच पता चला कि नाबालिग वापस दिल्ली आ रही है। इस आधार पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नाबालिग को बरामद कर लिया गया। इस दौरान जाफराबाद से भी दो नाबालिग लड़कियों के लापता होने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने दोनों नाबालिगों को जामा मस्जिद इलाके से बरामद किया। कानूनी औपचारिकताओं के बाद तीनों नाबालिगों को परिजनों को सौंप दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी