बिहार से अपहरण कर नेपाल लाए गए बच्चे को कराया मुक्त, तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 14, 2025
काठमांडू, 14 जनवरी (हि.स.)। भारत के बिहार से अपहरण कर नेपाल में लाकर छुपाए गए 15 वर्षीय एक बालक को नेपाल पुलिस ने सकुशल मुक्त कर दिया है। इस अपहरण में शामिल होने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
सर्लाही जिले के डीएसपी दीपक श्रेष्ठ ने मंगलवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि बिहार के सीतामढ़ी जिले की पुलिस ने बच्चे का अपहरण कर नेपाल में छिपाए जाने की जानकारी दी थी। काफी छानबीन के बाद अपहृत बच्चे को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया गया। जिले के ब्रह्मपुरी गांव में खेतों के बीच रहे एक पुराने खंडहर हो चुके घर में बच्चे को हाथ-पैर बांध कर रखा गया था। डीएसपी श्रेष्ठ ने बताया कि जब उस घर में छापामारी की गई तो वहां मौजूद तीन लोगों को नियंत्रण में लिया गया। इनमें से एक भारतीय नागरिक भी शामिल है।
नेपाल पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार लोगों में उस खंडहर घर का मालिक 67 वर्षीय रामजी साह, 19 वर्षीय विक्रम पासवान, बिहार के सीतामढ़ी राजवाड़ा ग्राम पंचायत मुसहरनिया टोल निवासी 27 वर्षीय प्रवचन साह शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, दो राउंड गोली, एक मोबाइल, एक धारदार चाकू और एक बिहार नंबर प्लेट मोटरसाइकिल बरामद किया है। डीएसपी श्रेष्ठ ने बताया कि अपहृत बच्चे को सकुशल उसके परिवार वालों के जिम्मे सौंप दिया गया है। पुलिस ने सुरक्षा कारणों से अपहृत बच्चे की पहचान नहीं बताई है। गिरफ्तार किए गए सभी के खिलाफ अपहरण, फिरौती और अवैध हथियार रखने के मामले में जिला अदालत से सात दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास