परीक्षा देने जाते समय सड़क दुर्घटना में घायल हुईं दो छात्राएं, अस्पताल से दी परीक्षा

कोलकाता, 10 फ़रवरी (हि.स.)। माध्यमिक परीक्षा के पहले दिन ही परीक्षा देने जाते समय दो छात्राएं सड़क दुर्घटना की शिकार हो गई। घटना सोमवार सुबह उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत अशोकनगर थाना के जंगलपुर इलाके की है। दोनों घायल परीक्षार्थी गुमा नजरूल गर्ल्स स्कूल की छात्राएं हैं। प्रारंभिक उपचार के बाद प्रशासन ने अस्पताल में ही उनके लिए परीक्षा देने की व्यवस्था की है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दोनों छात्राएं बाइक से परीक्षा देने राजीबपुर हाई स्कूल जा रही थीं। जंगलपुर काठमिल इलाके में उनकी बाइक विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से टकरा गई। जिससे दोनों छात्राएं घायल हो गई। साथ ही बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोग उन्हें अशोकनगर सबदलपुर ग्रामीण अस्पताल ले गए जहां बाइक सवार की हालत बिगड़ने पर बारासात अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की खबर पाकर अशोकनगर थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची। प्रारंभिक उपचार के बाद, दोनों अभ्यर्थियों के लिए अस्पताल में ही परीक्षा की व्यवस्था की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा

   

सम्बंधित खबर