एचआईवी एड्स जागरूकता पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित
- Neha Gupta
- Feb 25, 2025


कठुआ 25 फरवरी । जीडीसी महानपुर के रेड रिबन क्लब ने एचआईवी/एड्स जागरूकता पर पोस्टर मेकिंग का आयोजन किया। इस वर्ष एड्स दिवस का थीम अधिकारों का मार्ग अपनाएं, मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार था।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एड्स महामारी को समाप्त करने में मानवाधिकारों के मूल्य पर जोर देना था। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने निर्णायकों के समक्ष अपने पोस्टर प्रस्तुत किये। प्रतियोगिता में मोनिका, अजय, प्रीति और शेखा ने भाग लिया। प्रथम तीन विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पूरे कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की प्राचार्या डॉ. संगीता सूदन के मार्गदर्शन में डॉ. सपना देवी संयोजक रेड रिबन क्लब द्वारा किया गया। एचआईवी/एड्स कार्यक्रम का लक्ष्य एचआईवी को और अधिक फैलने से रोकना और पहले से ही एचआईवी के साथ जी रहे लोगों के स्वास्थ्य परिणामों में सुधार करना था। इस कार्यक्रम में अनु राधा, पूजा संब्याल, शिवानी पनोच और अन्य गैर-शिक्षण कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
---------------