
नई दिल्ली, 11 मार्च (हि.स.)। दक्षिण जिले के मालवीय नगर इलाके में सड़क पर पैदल जा रहे एक व्यक्ति से मारपीट कर मोबाइल फोन लूटकर भागे दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान ललित और हिमांशु के रूप में हुई है। ये स्कूटी पर सवार होकर पैदल जाने वाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद कर ली गई है।
एक
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मालवीय नगर थाने में सूचना मिली कि पीएसआरआई अस्पताल के समीप एक व्यक्ति से लूटपाट कर दो बदमाश भाग गए हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो शिकायतकर्ता ने बताया कि वह पेंटर का काम करता है। शाम 6 बजे अपने काम से लौटते समय स्कूटी सवार तीन युवकों ने अचानक उसका रास्ता रोक लिया।
तीनों युवकों ने उसके साथ मारपीट करके मोबाइल फोन लूट लिया। इसके बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की जांच पड़ताल की गई। 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज के बाद आरोपितों की पहचान हुई। पुलिस टीम ने इस आधार पर दोनों को अंबेडकर नगर इलाके से दबोच लिया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि लूटा गया मोबाइल फोन उनके तीसरे साथी के पास है। फिलहाल, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी