हिसार : राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु करेंगी ‘समग्र कल्याण के लिए आध्यात्मिक शिक्षा’ प्रोजेक्ट का शुभारंभ
- Admin Admin
- Mar 07, 2025

हिसार, 7 मार्च (हि.स.)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज हिसार के स्वर्ण जयंती समारोह
के उपलक्ष्य में ‘समग्र कल्याण के लिए आध्यात्मिक शिक्षा प्रोजेक्ट’ का शुभारंभ 10 मार्च
को बालसमंद रोड स्थित पीस पैलेस के प्रांगण में महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु
करेंगी। वे इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगी। इस अवसर पर हरियाणा के महामहिम राज्यपाल
बंडारू दत्तात्रेय एवं पीडब्ल्यूडी एंड बीएंडआर मंत्री रणबीर गंगवा भी उपस्थित रहेंगे।
इस कार्यक्रम में पूरे भारतवर्ष से अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे। इनमें
मुख्य रूप से हिसार की विधायक सावित्री जिंदल एवं उद्योगपति दीपिका जिंदल, ब्रह्माकुमारीज
माउंटआबू मुख्यालय से राजयोगी ब्रह्माकुमार डॉ. मृत्युंजय भाई अतिरिक्त सचिव ब्रह्माकुमारीज,
उड़ीसा कटक से राजयोगी ब्रह्माकुमार नाथमल भाई एवं माउंट आबू मुख्यालय से ब्रह्माकुमारी
लीना बहन, पंजाब जोन की मुख्य संचालिका राजयोगिनी उत्तरा दीदी व राजयोगिनी प्रेम दीदी
व इनके अलावा पंजाब जोन से अनेक वरिष्ठ भाई बहन इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर