गुरुग्राम में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की तैयारियां शुरू 

-एएलसी कुशल कटारिया व सीटीएम आदित्य विक्रम ने किया आयोजन स्थल का दौरा

-59, 10 और 11 दिसंबर को मनाया जा रहा है गीता महोत्सव

गुरुग्राम, 5 दिसंबर (हि.स.)। जिला परिषद स्वतंत्रता सेनानी सभागार में 9 से 11 दिसंबर तक मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की तैयारियों के लिए गुरुवार को अतिरिक्त श्रम आयुक्त कुशल कटारिया और नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम ने आयोजन स्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने यहां लगाए जाने वाली स्टाल, मंच साज-सज्जा, सफाई व्यवस्था, पांडाल आदि के लिए दिशा-निर्देश दिए।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मूर्ति ने बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग व उपायुक्त अजय कुुमार के मार्गदर्शन में 9, 10 और 11 दिसंबर को गुरुग्राम में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव मनाया जाएगा।

इसी सिलसिले में आज कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एएलसी कुशल कटारिया व नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम ने जिला परिषद स्वतंत्रता सेनानी स्मारक स्थल का दौरा किया। दोनों अधिकारियों ने कहा कि गीता महोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से होना चाहिए। यहां तीनों दिन विभिन्न सरकारी विभागों और सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं की ओर से प्रदर्शनी लगाई जाएगी। कार्यक्रम के प्रथम दिन नौ दिसंबर को सुबह दस बजे उपायुक्त अजय कुमार मुख्य अतिथि के तौर महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। सर्वप्रथम शीतला माता मंदिर श्राइन बोर्ड की ओर से गीता यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि गीता महोत्सव में 10 दिसंबर को सेमीनार का आयोजन होगा। जिसमें जिला के विद्वान जन गीता पर आधारित अपना व्याख्यान देंगे।

समारोह में अंतिम दिन 11 दिसंबर को दोपहर 12 बजे शीतला माता मंदिर गुरूकुल के विद्यार्थी अष्टादश गीता श्लोकों का पाठ करेंगे। दोपहर दो बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी और तीन बजे गीता जी की नगर शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शीतला माता मंदिर में 11 दिसंबर की शाम को दीपोत्सव के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। महोत्सव में तीनों दिन सरकारी व निजी स्कूलों के विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग का सहयोग लिया जा रहा है। इसके अलावा लोक कलाकारों को भी नगाड़ा वादन, हरियाणवी लोक नृत्य, बीन, तूंबा बजाने के लिए आमंत्रित किया गया है। महोत्सव में प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र व उनका संस्थाओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा

   

सम्बंधित खबर