राष्ट्रपति मुर्मु आज और कल तेलंगाना में

नई दिल्ली, 21 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज से तेलंगाना के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगी। यह जानकारी राष्ट्रपति के तेलंगाना प्रवास की पूर्व संध्या पर भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) की विज्ञप्ति में दी गई।

विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति मुर्मु आज हैदराबाद में कोटि दीपोत्सवम- 2024 में शामिल होंगी। वो कल हैदराबाद में ही अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और सांस्कृतिक महोत्सव 'लोकमंथन-2024' में उद्घाटन भाषण देंगी। लोकमंथन की थीम है-'लोक अवलोकन, लोक विचार, लोक व्यवहार और लोक व्यवस्था।' 'लोकमंथन' राष्ट्रवादी विचारकों और कार्यकर्ताओं की द्विवार्षिक संगोष्ठी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

   

सम्बंधित खबर