प्रधानमंत्री ने तमिल त्याेहार थाईपूसम पर सभी को दी बधाई
- Admin Admin
- Feb 11, 2025
नई दिल्ली, 11 फ़रवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को तमिल त्याेहार थाईपूसम के अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, “सभी को आनंदमय एवं मंगलमय थाईपूसम की शुभकामनाएं। भगवान मुरुगन की दिव्य कृपा हमें शक्ति, समृद्धि और बुद्धि प्रदान करे। इस पावन अवसर पर मैं सभी के लिए खुशी, अच्छे स्वास्थ्य और सफलता की प्रार्थना करता हूं। यह दिन हमारे जीवन में शांति और सकारात्मकता भी लाए। वेत्रिवेल मुरुगनुकु अरोगरा।”
उल्लेखनीय है कि आज देशभर में तमिल समुदाय थाईपूसम त्याेहार मना रहा है। तमिल संस्कृति में इस दिन का बहुत महत्व रहा है। तमिल समुदाय आज के दिन इस दिन को भक्त भक्ति और उत्साह के साथ मनाते हैं और भगवान मुरुगन की पूजा करते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार