हिसार : आदमपुर बहुतकनीकी में मनीषा और मनीष बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

खेल प्रतियोगिता में जौहर दिखाते खिलाड़ी।खेल प्रतियोगिता में विजेताओं को सम्मानित करते प्राचार्य डॉ. कुलबीर अहलावत व अन्य।

हिसार, 8 मार्च (हि.स.)। राजकीय बहुतकनीकी आदमपुर में चल रही दो दिवसीय 39वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई। इस प्रतियोगिता में कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग की मनीषा व मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग का मनीष सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। खेल मीडिया कोर्डिनेटर विभागाध्यक्ष राकेश शर्मा ने शनिवार को बताया कि खेल प्रभारी रमेश कुमार के नेतृत्व में मनीषा ने 800 मीटर व 400 मीटर दौड़, ऊंची कूद में प्रथम और शॉट पुट में तृतीय स्थान पर रहकर यह खिताब जीता। वहीं मनीष ने 100 मीटर, 200 मीटर, लंबी कूद, ट्रिपल जंप, 400 मीटर व 800 मीटर दौड़ में प्रथम, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट, ऊंची कूद व 1500 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान पर रहकर यह खिताब जीता। लड़कियों की कैटेगरी में अंकिता व निधि द्वितीय व दिव्या तृतीय सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही। लड़कों की कैटेगरी में नवीन कुमार द्वितीय व विजय सिंह तृतीय सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। मनीष व निधि ने संस्थान के सबसे तेज धावक का खिताब जीता। संस्थान की तरफ से प्राचार्य डॉ. कुलवीर सिंह अहलावत, खेल प्रभारी रमेश कुमार ने सर्वश्रेष्ठ प्रथम खिलाड़ी को 5100 रुपए, द्वितीय को 3100 रुपए व तृतीय को 2100 रुपए के इनाम, ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। महिला स्टाफ 200 मीटर दौड़ में कुमारी पूजा प्रथम, बिमला द्वितीय रीतू तृतीय स्थान पर रही। पुरुषों की 200 मीटर दौड़ में जयदीप प्रथम, आशीष द्वितीय मनमोहन सिंह तृतीय स्थान पर रहे। महिला स्टाफ की थ्रो बाल प्रतियोगिता में कुमारी पूजा प्रथम, बिमला द्वितीय व अंबिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. कुलवीर सिंह अहलावत ने सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों को बढ़-चढ़ कर खेलों में हिस्सा लेना चाहिए। खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। विभागाध्यक्ष वेदपाल यादव, मनोज कुमार व विष्णु कुमार ने सभी प्रतियोगिताओं की शानदार कमेंट्री की। खेल प्रभारी ने सभी सहयोगियों व विशेष आमंत्रित रेफरी बुधराम व पवन कुमार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य एवं छात्र उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर