सिलीगुड़ी अदालत में पेशी के दौरान कैदी फरार 

सिलीगुड़ी, 15 फरवरी (हि.स.)। सिलीगुड़ी अदालत परिसर से शनिवार को एक आरोपित फरार हो गया। फरार आरोपित का नाम विकास कार्की है। आरोपित को उपद्रव मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

बताया जा रहा है कि दार्जिलिंग जिले के खोरीबाड़ी थाना अंतर्गत पानीटंकी चौकी की पुलिस ने विकास कार्की को उपद्रव मचाने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। आरोपित को शनिवार को सिलीगुड़ी अदालत में लाया गया। पुलिस की गाड़ी से उतरने के दौरान वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट और दार्जिलिंग जिला पुलिस के अधिकारी अदालत पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज में आरोपित भागता हुआ नजर आया। एसीपी टी रॉबिन ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर