सोनीपत:अस्पताल के आगे गाड़ी खड़ी करने से रोका तो संचालक को पीटा

सोनीपत, 18 फ़रवरी (हि.स.)।गोहाना में शादी समारोह में आए युवकों द्वारा निजी अस्पताल के बाहर गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि युवकों ने अस्पताल संचालक को पीट दिया। चिकित्सकों ने गंभीर हालत में उसे खानपुर

मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने थाना बरोदा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बजाना

खुर्द निवासी रवि ने पुलिस को बताया कि वह भैंसवान खुर्द चौक पर एक अस्पताल चलाते हैं।

सोमवार की शाम के समय जब वह अस्पताल में मौजूद थे, तभी कुछ युवक गाड़ी में आए और उसे

अस्पताल के गेट के बाहर खड़ा कर दिया। जब रवि ने उन्हें गाड़ी हटाने के लिए कहा, तो

गाड़ी में बैठे युवकों ने गाली-गलौच शुरू कर दी। जब रवि अपने स्टाफ को बुलाने के लिए

आगे बढ़े, तभी गाड़ी से उतरे दो युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया और लात-घूंसों से मारपीट

शुरू कर दी। इस दौरान रवि के मामा सोनू, जो बरोदा रोड गोहाना के निवासी हैं, ने बीच-बचाव

किया। आरोपी युवक जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए।

घटना

के बाद घायल अस्पताल संचालक को पहले सरकारी अस्पताल गोहाना ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों

ने गंभीर हालत को देखते हुए बीपीएस खानपुर कलां रेफर कर दिया। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार,

रवि के शरीर पर चोट के तीन निशान पाए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों

की तलाश में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर