प्रेम विवाह करने वाले युवक के पिता को पीट-पीट कर अधमरा किया, बुजुर्ग ने अस्पताल में दम तोड़ा
- Admin Admin
- Mar 30, 2025

भुज, 30 मार्च (हि.स.)। कच्छ जिले में एक हैरतअंगेज घटना सामने आई है। पुत्र के प्रेम विवाह के मामले में पिता को जान गंवानी पड़ी है। प्रेम विवाह से आक्रोशित युवती की माता समेत अन्य महिलाओं ने युवक के पिता को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सम्पूर्ण घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
कच्छ जिले की मांडवी तहसील के बिदड़ा गांव में पुत्र के ससुराल पक्ष की तीन महिलाओं ने एक पुरुष के साथ मिलकर वृद्ध पर जानलेवा हमला किया था। इस हमले में वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
कोडाय थाने के पुलिस इंस्पेक्टर एच एम वाघेला ने बताया कि मृतक लधाभाई संघार (76) के पुत्र राजेश ने कुछ महीने पहले अपने ही समाज की युवती के साथ प्रेम विवाह (कोर्ट मैरेज) किया था। युवती के परिजनों की मर्जी के विरुद्ध यह विवाह हुआ था। इस विवाह से नाराज आरोपित राजबाई संघार (साकरिया), जानबाई बुधिया, सोनबाई साकरिया और विशाल रमेश संघार (साकरिया) ने एक साथ 27 मार्च की शाम बिदड़ा गांव के बस स्टेशन के समीप होटल के पास बैठे लधाभाई की कपड़ा धोने की बैट, डंडा आदि से जमकर पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल वृद्ध को पहले भुज के जीके जनरल हॉस्पिटल और बाद में गांधीधाम के डॉ हेमांग पटेल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। मरीज की स्थिति नहीं सुधरने पर उसे गांधीनगर के रामबाग सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां रविवार सुबह उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने युवती की माता वीरबाई साकरिया समेत उसकी सास सोनबाई साकरिया और सोनबाई की बहन जानबाई, पारिवारिक भतीजा विशाल को आरोपित बनाया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय