![](/Content/PostImages/d420916b1eeb71df78bf8c4e6a2173ac_158265682.jpg)
भागलपुर, 9 फ़रवरी (हि.स.)। बिहार सरकार में भाजपा कोटे से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी अपने निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार को भागलपुर पहुंचे।
इस, दौरान सम्राट चौधरी का भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया। इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस तरह केजरीवाल बिहारी और पूर्वांचल के खिलाफ झूठ फैला रहे थे। पूर्वांचल के लोगों को गाली दे रहे थे। इसका बदला पूर्वांचल के लोगों ने ले लिया।
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है। इसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार प्रगति यात्रा के माध्यम से लोगों तक पहुंच रहे हैं। 24 फरवरी को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर की धरती पर आ रहे हैं। 2025 का चुनाव हमलोग पूर्ण बहुमत से जीतेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर