
रेवाड़ी, 9 मार्च (हि.स.)। रेलवे ने होली के मद्देनजर रविवार से रेवाड़ी से होकर गुजरने वाली दो नई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इससे दैनिक यात्रियों के साथ-साथ होली पर यात्रा करने वाले लोगों को भी सुविधा होगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 09425, साबरमती-हरिद्वार द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा नाै मार्च से 30 मार्च तक (सात ट्रिप) साबरमती से वीरवार व रविवार को शाम 5.20 बजे रवाना होकर शुक्रवार व सोमवार को सुबह 3.40 बजे जयपुर और शाम पांच बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09426, हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 10 मार्च से 31.03.25 तक (सात ट्रिप) हरिद्वार से शुक्रवार व सोमवार को रात नाै बजे रवाना होकर शनिवार व मंगलवार को रात साढे 10 बजे साबरमती पहुंचेगी। इस ट्रेन का महेसाना से चलकर पालनपुर, आबूरोड़, पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुरूग्राम, दिल्ली कैंट, नई दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफरनगर व रूड़की स्टेशनों पर ठहराव होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला