
सोनीपत, 8 मार्च (हि.स.)। सोनीपत के अनिल विहार में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने शनिवार
सुबह माइनिंग कारोबारी नीरज शर्मा के घर पर छापेमारी की। पंजाब और चंडीगढ़ से दो इनोवा गाड़ियों में पहुंचे अधिकारी दस्तावेजों की गहन जांच कर रहे हैं। अवैध लेन-देन
और संपत्तियों की कर जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि नीरज शर्मा का माइनिंग कारोबार पंजाब,
यमुनानगर समेत कई जगह फैला हुआ है, जिसके चलते यह कार्रवाई की जा रही है। अभी तक मिली
जानकारी के अनुसार, नीरज शर्मा मूल रूप से औरंगाबाद (ब्राह्मणवास) के रहने वाले हैं
और पहले अपने गांव के सरपंच रह चुके हैं। वर्तमान में वह सोनीपत के अनिल विहार
में रहते हैं और कुटुंभ केयर इंटरप्राइजेज, बढ़मलिक में उनका कार्यालय है। ईडी उनकी
संपत्तियों और कारोबार से जुड़े दस्तावेज खंगाल रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के
अनुसार मुताबिक, नीरज शर्मा के खिलाफ अवैध माइनिंग और वित्तीय अनियमितताओं को लेकर
जांच चल रही थी। ईडी की यह कार्रवाई उसी कड़ी में की जा रही है। फिलहाल अधिकारी उनके
घर और कार्यालय में दस्तावेजों की छानबीन कर रहे हैं। यह छापेमारी देर तक जारी रहने
की संभावना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना