बच्चा चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन महिला समेत चार आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 10 फ़रवरी (हि.स.)। दिल्ली रेलवे थाना पुलिस बच्चा चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए तीन महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान आरती, इसका पति सूरज, निम्मी और डॉक्टर प्रिया के रूप में हुई है।

डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा के अनुसार जनवरी महीने में पुलिस ने चार साल की एक बच्ची के अगवा होने का मामला दर्ज किया था। सीसीटीवी फुटेज में आरती नाम की एक महिला बच्चे को अपने साथ ले जाते हुए दिखी। ऑटो में बैठकर महिला बदरपुर इलाके में गई थी।

इस मामले की जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि 4 जुलाई 2024 को भी इस तरह का मामला सामने आया था। उस मामले की जांच के दौरान भी आरती सीसीटीवी फुटेज में दिखी थी। ठीक इसी तरह तीसरा मामला 31 जुलाई 2024 को भी बच्चा चोरी होने का मामला दर्ज हुआ था। हालांकि ये 4 साल का बच्चा बदरपुर इलाके में लावारिस हालत में मिल गया था।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दिखने वाले ऑटो ड्राइवर से पूछताछ की। उसके बयानों के आधार पर पुलिस ने आरती और उसके पति सूरज को गिरफ्तार किया। आगे आरोपितों की निशानदेही पर निम्मी और डॉक्टर प्रिया नाम की महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा।

डीसीपी के अनुसार पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह भीड़भाड़ वाले इलाकों से बच्चे चुराते थे। डॉक्टर प्रिया अपना खुद का आईवीएफ क्लीनिक चलाती थी, जो बिना बच्चों वाले दंपतियों से संपर्क करती थी। संतान की इच्छा रखने वाले दंपतियों को 35 हजार से 2 लाख रुपये लेकर बच्चे बेचे जाते थे। निम्मी फर्जी वकील बनकर कागजात बनवाती थी। सूरज दंपती से पैसों का सौदा करता था और आरती बच्चे चुराकर लाती थी। आरोपितों की गिरफ्तारी से पुलिस ने तीन मामले सुलझा लेने का दावा किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो बच्चे मुक्त कराए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर