गुरुग्राम: सिंगर दिलजीत के कॉन्सर्ट के टिकट बेचने का आरोपी गिरफ्तार

-जोमेटो के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर फर्जी तरीके से बेच रहा था कॉन्सर्ट के टिकट

गुरुग्राम, 4 मार्च (हि.स.)। सिंगर दिलजीत के कॉन्सर्ट की जोमेटो के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर फर्जी तरीके से कॉन्सर्ट के टिकट बेचने के एक आरोपी पुलिस ने काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि आरोपी फर्जी वेबसाइट्स के माध्यम से यह दो टिकेट 7998 रुपयों में बेच चुका था।

जानकारी के अनुसार 17 सितंबर 2024 को जोमेटो की तरफ से थाना साइबर दक्षिण गुरुग्राम में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में कहा गया कि जोमेटो के नाम से फर्जी वेबसाईट्स ई-मेल बनाकर व इंस्टाग्राम के माध्यम से दिलजीत (सिंगर) के कंसर्ट के ऑनलाइन टिकट बेचकर धोखाधड़ी की गई है। अधिकृत रूप से जोमेटो ही कंसर्ट के लिए टिकट बेच सकता था। इस शिकायत पर थाना साईबर अपराध दक्षिण गुरुग्राम में केस दर्ज करके जांच शुरू की गई। साइबर अपराध थाना प्रबंधक निरीक्षक नवीन कुमार के नेतृत्व में निरीक्षक कंवर सिंह ने एक आरोपी को तीन मार्च 2025 को काबू किया। आरोपी की पहचान नितिन निवासी नवीन विहार राजीव नगर, बेगमपुर उत्तर पश्चिम दिल्ली के रूप में हुई है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि वह जोमेटो के नाम से फर्जी वेबसाईट बनाकर सिंगलर दिलजीत के कॉन्सर्ट के टिकट बेच रहा था। सिंगर के कंसर्ट के टिकट अधिकारिक रूप से जोमेटो द्वारा ही बेचे जा रहे थे। फर्जी वेबसाइट्स के माध्यम से आरोपी 2 टिकट 7998 रुपयों में बेच चुका था।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर