री-रिलीज हुई फिल्म 'सनम तेरी कसम' का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन
- Admin Admin
- Feb 10, 2025
![](/Content/PostImages/01a524af7898456ec2b60c5cd807888c_388529536.jpg)
हाल के दिनों में फिल्मों को दोबारा रिलीज करने का चलन काफी बढ़ गया है। इसी तरह अब इस ट्रेंड में अभिनेता हर्षवर्धन राणे की फिल्म 'सनम तेरी कसम' फिर से रिलीज हो गई है। 2016 में फ्लॉप हुई यह फिल्म अब सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। 'सनम तेरी कसम' सुपरफ्लॉप होने के बावजूद हिट बनने का रिकॉर्ड चौंकाने वाला है।
बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से फिल्मों को दोबारा रिलीज करने का चलन चल रहा है। इस अवधि के दौरान कई फिल्में पुनः रिलीज की गईं, लेकिन उनमें से कुछ ही बड़ा लाभ कमा पाईं। 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'लैला मजनू' बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं रही थी। पुनः रिलीज होने के बाद यह सफल रही। अब 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'सनम तेरी कसम' को भी दोबारा रिलीज किया गया है। लगभग 9 साल बाद अभिनेता हर्षवर्धन राणे और अभिनेत्री मावरा होकेन अभिनीत यह फिल्म फिर से रिलीज हुई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सनम तेरी कसम' ने अपनी री-रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने दूसरे दिन करीब 5.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। तीसरे दिन 6 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके चलते दोबारा रिलीज के बाद इसकी कुल कमाई 15.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।
2016 में जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तो इसने पहले दिन 1.25 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 16 करोड़ रुपये बताया गया था। इसी तरह, महज 2 दिनों में फिल्म ने दोबारा रिलीज होने के बाद अपने लाइफटाइम कलेक्शन के आधे से ज्यादा की कमाई कर ली है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे