लावण्या ने हीरो डब्ल्यूपीजीटी के छठे चरण में बढ़त बनाई

गुरुग्राम, 11 मार्च (हि.स.)। डेब्यू सीज़न खेल रही लावण्या जादोन ने हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के छठे चरण के पहले राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-अंडर 70 का स्कोर किया और एक शॉट की बढ़त हासिल कर ली। डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब के गैरी प्लेयर डिज़ाइन कोर्स पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में लावण्या ने पांच बर्डी और तीन बोगी खेलीं।

हीरो ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर चल रहीं स्नेहा सिंह ने शानदार शुरुआत की थी और वह 13 होल के बाद 4-अंडर पर थीं। हालांकि, 14वें से 17वें होल तक लगातार चार बोगी करने के कारण उनका स्कोर गिर गया। 18वें होल पर बर्डी लगाने से उन्होंने 1-अंडर 71 का स्कोर किया और वह अन्न्वी दहिया के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं।

अन्न्वी दहिया, जो एक उभरती हुई अमेचर खिलाड़ी हैं, ने भी प्रभावित किया और 1-अंडर 71 का स्कोर बनाया। उन्होंने पांच बर्डी और चार बोगी खेलीं।

पिछले दो टूर्नामेंट जीत चुकीं वाणी कपूर ने 72 का स्कोर किया और चौथे स्थान पर रहीं। उन्होंने नौवें और 14वें होल पर बर्डी लगाई, लेकिन आठवें और 18वें होल पर बोगी की वजह से स्कोर बराबर रहा।

लावण्या ने अपने राउंड में दूसरे, छठे, 10वें, 12वें और 18वें होल पर बर्डी लगाई, जबकि पांचवें, 11वें और 14वें होल पर बोगी की।

स्नेहा सिंह के राउंड की खासियत दूसरे होल पर लगाया गया ईगल था। इसके अलावा, उन्होंने चौथे, आठवें, नौवें, 12वें और 13वें होल पर बर्डी खेलीं। हालांकि, तीसरे होल पर बोगी और पांचवें होल पर डबल बोगी ने उनके स्कोर को प्रभावित किया।

अमंदीप द्राल और गौरिका बिश्नोई ने 2-ओवर 74 का स्कोर किया और संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रहीं। वहीं, गौरी करहाड़े, अग्रिमा मानरल और अमेचर काया के. बादुगु ने भी 2-ओवर 74 का स्कोर किया और वे संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर रहीं।

जैस्मिन शेखर (77) दसवें स्थान पर रहीं, जबकि प्रमुख खिलाड़ियों में से ऋधिमा दिलवारी (78) संयुक्त रूप से 14वें स्थान पर रहीं। नेहा त्रिपाठी ने 85 का स्कोर किया और वे टी-29 पर रहीं, जबकि श्वेता मानसिंह (86) टी-33 पर रहीं।

लावण्या अब अपने पहले खिताब की ओर अग्रसर हैं और अगले राउंड में वह इस बढ़त को बनाए रखने की कोशिश करेंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

   

सम्बंधित खबर