ट्रिपल इंजन सरकार निकायों में लिखेगी विकास की नई गाथा: रेखा आर्या
- Admin Admin
- Feb 07, 2025
![](/Content/PostImages/bd88e30616b7f6f35c72f9a878ef2785_1627548816.jpg)
रुद्रपुर, 07 फरवरी (हि.स.)। काबीना मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि रुद्रपुर और हल्द्वानी की जनता ने निकाय चुनाव में भाजपा को जिताकर ट्रिपल इंजन की सरकार चुनी है, जो निकायों में विकास की नई गाथा लिखेगी।शुक्रवार को खेल मंत्री रेखा आर्या रुद्रपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर विकास शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि नए महापौर विकास शर्मा अपने नाम के अनुरूप पूरे नगर निगम क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगे।खेल मंत्री ने कहा कि निकाय क्षेत्र में किसी विकास कार्य के लिए मेरे सहयोग की कभी भी जरूरत पड़ी तो मैं हमेशा रुद्रपुर और हल्द्वानी की जनता के लिए खड़ी मिलूंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार