रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में लावारिस बैग मिलने से हड़कंप

नई दिल्ली, 8 फ़रवरी (हि.स.)। रोहिणी जिले के प्रशांत विहार इलाके में लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया। बैग में विस्फोटक होने के शक में पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया। तलाशी के दौरान पुलिस को बैग से कुछ संदिग्ध नहीं मिला। उसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस ने बैग को जब्त कर उसके मालिक की पहचान करने में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक शनिवार दोपहर 1:28 बजे पुलिस को सूचना मिली कि प्रशांत विहार रोड के पास लावारिस बैग पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बैग में विस्फोटक होने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी।

पुलिस ने तुरंत लावारिस बैग मिलने की जानकारी बम निरोधक दस्ते को दी। मौके पर पहुंचकर बम निरोधक दस्ते ने बैग की जांच की। इसमें कोई विस्फोटक नहीं होने की जानकारी मिलने के बाद दस्ते ने बैग को खोलकर उसकी तलाशी ली। फिलहाल पुलिस आस पास के सीसीटीवी कैमरे के जरिए मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर