सिरसा: कालांवाली के एसडीएम ने किया शहर का निरीक्षण, गैर हाजिर मिले सफाई कर्मचारी
- Admin Admin
- Mar 11, 2025

सिरसा, 11 मार्च (हि.स.)। कालांवाली के एसडीएम सुरेश रविश मंगलवार को शहर में बिना ड्राइवर व बिना गनमैन के खुद गाड़ी चलाकर निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जहां शहर में स्ट्रीट लाइट, सफाई व्यवस्था का जायजा लिया, वहीं नगरपालिका कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम सुरेश रविश ने मुख्य बाजारों में लगी स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को जांचा। इस दौरान उन्हें शहर में कई जगह पर स्ट्रीट लाइटें बंद व खराब मिली। इसके बाद एसडीएम नगरपालिका कार्यालय में पहुंचकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।
कार्यालय में करीब पांच सफाई कर्मचारी गैर-हाजिर मिले। जिन्हें नोटिस देकर ड्यूटी से गैर-हाजिर रहने का कारण पूछा गया है। उन्होंने एसडीएम कार्यालय व तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान दो-तीन कर्मचारी देरी से पहुंचे और उनसे शो-काज नोटिस देकर जवाब मांगा है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सुरेश रविश ने अधिकारियों व कर्मचारियों को निदेश दिए कि वे अपनी ड्यूटी में जरा सी भी कोताही न बरतें। समय पर अपने कार्यालय में पहुंचे और आते ही बायोमैट्रिक तरीके से अपनी हाजिरी लगाए। साथ में समय पर ही आमजन की समस्याओं व कामों का निपटान करें ताकि आमजन को किसी प्रकार की कोई दिक्कतें ना झेलनी पड़े।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar