एसएमवीडीयू ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया, 10वां दीक्षांत समारोह की स्थगित

जम्मू, 27 दिसंबर (हि.स.)। श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोक व्यक्त करने में राष्ट्र के साथ शामिल है। दूरदर्शी राजनेता के रूप में पहचाने जाने वाले डॉ. सिंह ने भारत के आर्थिक और राजनीतिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है जिसने राष्ट्र की प्रगति पर एक अमिट छाप छोड़ी है। समावेशी विकास और सतत विकास के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।

दिवंगत नेता के सम्मान में एसएमवीडीयू ने अपना 10वां दीक्षांत समारोह स्थगित कर दिया है जो पहले शुक्रवार को यानि 27 दिसंबर को आयोजित होना था। विश्वविद्यालय इस दुख की घड़ी में डॉ. सिंह के परिवार, मित्रों और पूरे देश के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है। 10वें दीक्षांत समारोह की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर