सोनीपत: संत रविदास ने भटकी मानवता को दिखाई राह: मोहनलाल बडौली

सोनीपत, 12 फ़रवरी (हि.स.)। भाजपा

प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी ने समाज को सही दिशा

दिखाई। उनकी शिक्षाएं और विचारधारा आज भी प्रकाश स्तंभ की तरह हमारा मार्गदर्शन कर

रही हैं। उन्होंने समाज के प्रबुद्धजनों से आग्रह किया कि वे युवा पीढ़ी को संस्कार

दें और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करें। संत रविदास की शिक्षा आज

भी प्रासंगिक हैं।

संत

रविदास जी के 648वें प्रकाश पर्व पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बडौली ने कहा

कि महापुरुषों की जयंतियां मनाने से हमें उनके जीवन और आदर्शों को समझने का अवसर मिलता

है। इससे युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा

धार्मिक स्थलों के विकास के प्रयासों की सराहना की, जिससे श्रद्धालुओं को अपने आराध्य

तक पहुँचने में कोई कठिनाई न हो।

संत रविदास किसी एक जाति या संप्रदाय तक सीमित नहीं

थे, बल्कि वे संपूर्ण मानवता के पथप्रदर्शक थे। उन्होंने यह प्रमाणित किया कि मनुष्य

की महानता उसके कर्मों से होती है, न कि जन्म से। उन्होंने ईमानदारी, मेहनत और प्रभु

भक्ति को ही आत्मोन्नति का मार्ग बताया। संत

रविदास जी ने समाज में समरसता और भाईचारे का संदेश दिया, जो आज भी प्रासंगिक है। हरियाणा

सरकार भी जातिवाद और क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर

रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुँचाने के लिए

प्रतिबद्ध हैं। बडौली ने प्रबुद्धजनों से आह्वान किया कि वे युवाओं को संतों के

दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर