सचिवालय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : डेंजर और लायंस ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

देहरादून, 26 मार्च (हि.स.)। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में बुधवार को सचिवालय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अंतिम दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में सचिवालय डेंजर ने रोमांचक जीत दर्ज की, जबकि दूसरे मैच में लायंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

पहला क्वार्टर फाइनल: डेंजर बनाम बुल्स

पहले मुकाबले में सचिवालय डेंजर और सचिवालय बुल्स की टीमें आमने-सामने थीं। पहले बल्लेबाजी करते हुए डेंजर ने 108 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। अरविंद राणा ने 34 रन की अहम पारी खेली। बुल्स की ओर से अमीन सिंह ने 3 और मुकेश रावत ने 2 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिवालय बुल्स की टीम 99 रन पर सिमट गई और 9 रन से मुकाबला हार गई। राजेश वर्मा ने 37 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। डेंजर के लिए नीरज और फाजिल ने 2-2 विकेट लिए। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए फाजिल को मैन ऑफ द मैच, जबकि संघर्षपूर्ण पारी के लिए राजेश वर्मा को फाइटर ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरा क्वार्टर फाइनल: वॉरियर बनाम लायंस

दूसरे क्वार्टर फाइनल में सचिवालय वॉरियर और लायंस के बीच भिड़ंत हुई। वॉरियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 83 रन बनाए, जिसमें दिनेश धींगा ने 23 रन का योगदान दिया।

लायंस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 13वें ओवर में 4 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। टीम के लिए विवेक जैन ने 32 रन की शानदार पारी खेली, जबकि वॉरियर के गेंदबाज राजीव तड़ियाल ने 2 विकेट झटके। इस मैच में धीरेन्द्र सिंह को मैन ऑफ द मैच और राजीव तड़ियाल को फाइटर ऑफ द मैच चुना गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

   

सम्बंधित खबर