उपायुक्त ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण, जिम और पुस्तकालयों को मिलेगा सहयोग
- Admin Admin
- Mar 18, 2025

ऊना, 18 मार्च (हि.स.)। उपायुक्त जतिन लाल ने मंगलवार को विकास खंड ऊना की ग्राम पंचायत पनोह और रैंसरी का दौरा कर विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने पनोह पंचायत में विकसित पुस्तकालय और जिम का अवलोकन किया तथा इन्हें और विकसित करने में प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने रैंसरी में निर्मित पंचवटी पार्क और ओपन एयर जिम का भी जायजा लिया।
उपायुक्त ने कहा कि गांवों में बुनियादी सुविधाओं का विकास हमारी प्राथमिकता है। पुस्तकालय और जिम जैसे संसाधन न केवल युवाओं के बौद्धिक और शारीरिक विकास में सहायक होते हैं, बल्कि समग्र रूप से ग्राम विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये युवाओं को नशे से भी बचाते हैं।प्रशासन इनका विस्तार और सुदृढ़ीकरण सुनिश्चित करेगा।
उन्होंने आगे कहा कि जिम और पुस्तकालयों के उन्नयन के लिए जिला प्रशासन सामर्थ्य कार्यक्रम के तहत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा, ग्रामीण रोजगार योजना के अंतर्गत भी आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर पनोह पंचायत के प्रतिनिधियों ने सामुदायिक भवन निर्माण हेतु आर्थिक सहायता की मांग रखी, जिस पर उपायुक्त ने संबंधित बीडीओ को प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल