शिमला : चिट्टा और अफीम सहित एक तस्कर काबू, 75 हज़ार रुपये बरामद
- Admin Admin
- Jan 11, 2025
शिमला, 11 जनवरी (हि.स.)। नशे के बढ़ते कारोबार पर शिकंजा कसते हुए शिमला जिले के ठियोग थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 43 वर्षीय हरिश वर्मा उर्फ काकू को चिट्टा और अफीम बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया। यह छापेमारी ठियोग के नंगल देवी क्षेत्र में हरिश वर्मा के पुराने घर पर की गई। पुलिस ने मौके से 8.57 ग्राम चिट्टा, 19.01 ग्राम अफीम और 75,000 रुपये नकद बरामद किए।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की कार्रवाई
पुलिस थाना ठियोग के एएसआई राकेश कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पुलिस को 10 जनवरी को गुप्त सूचना मिली थी कि हरिश वर्मा देवरीघाट स्थित अपने पुराने घर से नशे का अवैध कारोबार कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संदिग्ध स्थान पर छापा मारा।
पुलिस की कार्रवाई इतनी प्रभावी थी कि आरोपी हरिश वर्मा को मौके पर ही रंगे हाथों पकड़ लिया गया। उसके कब्जे से भारी मात्रा में चिट्टा और अफीम बरामद हुई। इसके साथ ही 75,000 रुपये नकद भी मिले जो इस बात का प्रमाण है कि आरोपी का नशे के कारोबार में गहरा जुड़ाव है।
आरोपी लंबे समय से नशे के धंधे में सक्रिय
गिरफ्तार आरोपी हरिश वर्मा उर्फ काकू निवासी गांव देवरीघाट, डाकघर और तहसील ठियोग जिला शिमला का निवासी है। पुलिस के मुताबिक हरिश वर्मा लंबे समय से नशे के कारोबार में सक्रिय था।
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि इस अवैध कारोबार में शामिल अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके।
डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 और 21 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी से पूछताछ के दौरान नशे के इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान भी हो सकेगी।
शिमला में नशे का बढ़ता जाल
शिमला और इसके आसपास के क्षेत्रों में नशे का जाल तेजी से फैलता जा रहा है। खासकर अप्पर शिमला के इलाके में नशे के कारोबार के कई मामले सामने आए हैं। स्थानीय प्रशासन और पुलिस इस समस्या से निपटने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। लेकिन नशे के तस्करों की सक्रियता चिंता का विषय है।
डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि यह कार्रवाई पुलिस के नशा मुक्त शिमला अभियान का हिस्सा है और आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी
पुलिस अब आरोपी के मोबाइल फोन और बैंक खातों की जांच कर रही है ताकि नशे के कारोबार में शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा सके। इस मामले में पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा