शिवसेना ने सुनीता विलियम्स के जल्द स्वास्थ्य होने व भारत लौटने की कामना की
- Neha Gupta
- Mar 20, 2025


जम्मू, 20 मार्च । शिवसेना (यूबीटी) प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने भारतीय मूल की आंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से सफल वापसी पर खुशी का इजहार किया है तथा उनके जल्द पूर्ण स्वास्थ्य होने व भारत लौटने की कामना की है ।
आज पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में पत्रकारों से विशेष बातचीत पर प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा कि 9 महीने 14 दिनों के बाद सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी , भारत व पूरी दुनिया के लिए एक खुशी का पल व अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है। वह सुनीता विलियम्स के जल्द पूर्ण स्वास्थ्य होने व भारत लौटने की कामना करते है ।
साहनी ने कहा कि अंतरिक्ष से धरती पर वापसी पर उन्होंने मुस्कराते हुए जो अपने प्रशंसकों का अभिनन्दन सविकार कर पूरी दुनिया का दिल जीत लिया है।
---------------