सिसोदिया ने किलोकरी के अंगूरी देवी मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर चुनाव प्रचार का आगाज किया
- Admin Admin
- Dec 10, 2024
नई दिल्ली, 10 दिसंबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को किलोकरी स्थित अंगूरी देवी मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर जंगपुरा विधानसभा में चुनाव प्रचार का आगाज किया।
उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग जब वोट मांगने जाते हैं तो जनता केजरीवाल के बनाए शानदार स्कूल और बिजली के जीरो बिल दिखाकर कहती है कि हम आपको क्यों वोट दें ? साथ ही, यह भी पूछती हैं कि दिल्ली में कानून व्यवस्था इतनी खराब क्यों है, हर तरफ दहशत का माहौल क्यों है? तो उनके पास कोई जवाब नहीं होता है।
सिसोदिया ने कहा कि एक शिक्षा मंत्री और उप-मुख्यमंत्री के तौर पर पूरी दिल्ली का प्यार मुझे मिला है। अरविंद केजरीवाल को पूरी दिल्ली का प्यार मिला है। चुनाव कहां से लड़ते हैं, यह मायने नहीं रखता है। मैं जब पटपड़गंज से विधायक और दिल्ली का उपमुख्यमंत्री था, तब भी जंगपुरा के लिए खूब काम किया। जंगपुरा में जितने स्कूल बने, मैंने खुद खड़े होकर बनवाए। आज जंगपुरा के लोग मुझे विधायक के रूप में चुनेंगे फिर भी पूरी दिल्ली के लिए काम होगा और पूरी दिल्ली के लिए ही काम होना है। उसमें कोई फर्क नहीं पड़ता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी