बिहार के नवादा में बेटे ने बूढ़ी मां को ईट से मार मौत के घाट उतारा

नवादा,12 मार्च (हि.स.)। जिले में नरहट थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है । जहां एक कलयुगी बेटा ने बुधवार को अपने पत्नी के साथ मिलकर अपने बूढ़ी मां शैला देवी उम्र 61 वर्ष को ईट से सिर पर वार कर मौत की नींद सुला दिया।

मृतिका के पति रूपलाल यादव के अनुसार तीन बेटा है । जो बाहर में मजदूरी करता है। मंझला बेटा कमलेश यादव और उसकी पत्नी सीमा देवी बाहर से घर आकर रहने लगा और सम्पत्ति के लिए बराबर झगड़ा लड़ाई मारपीट करते रहता था। बुधवार को हमारा पुत्र कमलेश यादव और उसकी पत्नी ने मेरी पत्नी के साथ हिस्सा बटवारा को लेकर गाली गलौज और मारपीट करने लगी। गोइठा ठोक रही मां को ईट से सिर पर मार देने के कारण शैली देवी की मौत हो गई।

स्वजनों के अनुसार मौत के बाद पुत्र और उसकी पत्नी मिलकर शव को नदी में जलाने के लिए लेकर चला गया। सूचना के बाद पहुची पुलिस के डर से आरोपी शव को छोड़ कर भाग गया। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के बाद शव को स्वजनों को सौंपा दिया गया। मृतिका के पति के बयान पर केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

   

सम्बंधित खबर