सोनभद्र : तालाब में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत

सोनभद्र, 13 अप्रैल (हि.स.)। करमा थाना क्षेत्र के बंदरदेवा गांव में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

पुलिस सुत्रों के अनुसार लालू बैगा 7 वर्ष पुत्र महेन्द्र और शुभम बैगा 10 वर्ष पुत्र दिनेश शनिवार शाम घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक दोनों घर नहीं आए। शाम तक घर न आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू किया लेकिन कहीं पता नहीं चला। सुबह फिर खोजते हुए घर से लगभग 500 मीटर दूर स्थित बरबसपुर तालाब के पास आए तो दोनों का शव उतराया हुआ दिखाई दिया। शव को देखते ही परिजनों के होश उड़ गये दोनों चचेरे भाई बताये जा रहे हैं। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेजवाया। परिजन सीताराम ने बताया कि गेहूं की कटाई चल रही थी, बच्चे तालाब में नहाने चले गये। अधिक गहराई में जाने से डूब गये होंगे ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर