सोनभद्र में तीन जुआरी गिरफ्तार

सोनभद्र, 24 अक्टूबर (हि.स.)। पीपरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुआ खेल रहे तीन जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से र59920 रुपये व ताश की गड्डी बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने गुरुवार को बताया कि पीपरी पुलिस ने एक सुचना के आधार पर शिवापार्क रेलवे लाईन उस पार हिण्डालको फैक्ट्री के दीवार से सटे टावर के पास घेराबंदी कर जुआ खेलते प्रभाष विश्वास पुत्र सोनातन विश्वास, जुगेश कुमार पुत्र स्व. रामचन्द्र पासवान और अरविन्द कुमार जायसवाल पुत्र स्व. जगदीश प्रसाद काे गिरफ्तार किया है। यह सभी कोन बाजार के रहने वाले हैं। जांच में उनके कब्जे से 59929 व ताश की गड्डी बरामद किया गया है। इस मामले में पीपरी थाने पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर