ड्रग्स तस्करी के मामले में पांच गिरफ्तार

नई दिल्ली, 1 मार्च (हि.स.)। दक्षिण पूर्वी जिले की एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड टीम ने पांच ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी तस्कर अमर कॉलोनी के गढ़ी गांव में एक फ्लैट किराए पर लेकर रहते थे और पूरी दिल्ली में चरस की सप्लाई कर रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 3.965 किलोग्राम चरस बरामद की है, जिसकी कीमत लाखों रुपये में बताई गई है। गिरफ्तार तस्कारों की पहचान सुजीत थुलंग राय, सुनील लामा, राम और शिवराज राय के रूप में हुई है, जो नेपाली मूल के हैं जबकि रमन कालकाजी इलाके का रहने वाला है।

दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि जिले की एंटी नारकोटिक्स स्क्वॉड टीम को ड्रग्स तस्करों के बारे में सूचना मिली। सूचना को पुख्ता करने के बाद एक टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम ने ईस्ट ऑफ कैलाश इलाके स्थित बीकानेर स्वीट्स के पास जाल बिछाया और तस्कराें का इंतजार किया। कुछ देर बाद एक वाहन में दो लोगों को पुलिस टीम ने जांच के लिए रोका।

वाहन में मौजूद रमन और सुजीत थुलंग राय की तलाशी के दौरान पुलिस ने एक बैग से 190 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने चरस जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सुजीत थुलंग राय ने बताया कि वह चरस अपने दो अन्य साथियों को देने के लिए जा रहा था, जो गढ़ी गांव में एक फ्लैट पर उसका इंतजार कर रहे हैं। पुलिस टीम दोनों तस्कराें को लेकर गढ़ी गांव के फ्लैट पर पहुंची। फ्लैट में तीन लोग सुनील लामा, राम और शिवराज राय मौजूद थे। पुलिस ने फ्लैट की तलाशी ली, जहां दो बैग रखे मिले। पुलिस ने दोनों बैग से 2.516 किलोग्राम चरस बरामद की। फ्लैट में पुलिस ने तलाशी के दौरान 42,280 रुपये नकद बरामद किए, जो चरस की सप्लाई के बाद आए थे।

पुलिस ने पांचाें आरोपिताें को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अमर कॉलोनी थाने में संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया।

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि नेपाली मूल के सुजीत थुलंग राय, सुनील लामा और शिवराज राय इस गिरोह को लंबे समय से चला रहे थे। सुजीत थुलंग राय अपने साथियों के साथ नेपाल और उत्तर-पूर्वी भारत के अन्य राज्यों से ड्रग्स, चरस आदि लेकर दिल्ली आता था। उसके बाद गढ़ी गांव के फ्लैट पर रखा जाता था। यहां से वह अलग अलग जगहों पर भेजा जाता था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर