
नई दिल्ली, 14 मार्च (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अवैध हथियार की सप्लाई करने वाले तीन बदमाशों को दिल्ली से दबोचा है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान सुलेमान नगर किराड़ी निवासी निकेत उर्फ गोलू, रावता गांव नजफगढ़ निवासी सौरव उर्फ सोनू और जैतपुर निवासी आनंद कुमार उर्फ मोनू के रूप में हुई है। बदमाशाें के पास से पांच पिस्टल व एक माेबाइल फाेन बरामद किया। स्पेशल सेल के डीसीपी अमित काैशिक ने शुक्रवार
काे बताया कि तीनाें आरोपितों को एक गुप्त सूचना के आधार पर दबोचा है। गिरफ्तार हथियार तस्कर अनिकेत गोलू ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह पिछले एक साल से अवैध हथियारों की तस्करी में संलिप्त है। वह झारखंड निवासी सोनू पासवान के संपर्क में आया। सोनू पासवान ने उसे बताया कि वह स्थानीय बदमाशों के लिए बिहार और मध्य प्रदेश से दिल्ली, हरियाणा और पंजाब तक अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल है। सोनू पासवान को करीब 5 महीने पहले पंजाब में अवैध हथियारों की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया था और वर्तमान में वह पंजाब के पटियाला स्थित नाभा जेल में बंद है। सोनू की गिरफ्तारी के बाद अनिकेत गोलू ने उसके निर्देश पर दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के स्थानीय बदमाशों को हथियार मुहैया करवाने लगा। आगे जांच में पता चला है कि सभी आरोपित व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों के संपर्क में थे। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि सोनू पासवान जेल से एक विदेशी पंजीकृत नंबर के जरिए अपने व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी