जींद : होली में महिला पुलिस अलर्ट पर, शरारती तत्वों पर रहेगी नजर
- Admin Admin
- Mar 12, 2025

जींद, 12 मार्च (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि होली के इस खास अवसर पर आपसी भाईचारा बनाएं रखें और इस पर्व को शांतिपूर्वक व सुरक्षित तरीके से मनाएं। सभी क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी रहेगी और पुलिस की राइडर तथा पैदल गश्त पार्टी भी गश्त करते हुए मौजूद रहेगी। इस खास अवसर पर किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पाई जानें पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
वहीं अर्जुन स्टेडियम, रेलवे जंक्शन पर व अन्य स्थानों पर जहां भी होलिका दहन होगा वहीं एक डीएसपी सहित थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ तैनात रहेंगे। इस दौरान जेब कतरों पर पुलिस सादे कपड़ों में तैनात रहकर नजर रखेगी। सार्वजनिक स्थलों पर पुलिसकर्मी मुस्तैद रहेंगे। सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वालों तथा शराब पीकर गाडी चलाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कडी कार्यवाही की जाएगी।
जिला में अलग-अलग स्थानों पर 25 से अधिक जगह लगाए नाके
हुड़दंग की सूचना पर पुलिस पांच मिनट के अंदर मौके पर होगी। इसके लिए बाकायदा डायल 112 व गश्त टीम को 24 घंटे अलर्ट रहने के भी निर्देश दिए गए हैं। अगर प्रबंधों के बावजूद भी हुडदंगबाजी हुई तो संबंधित थाना प्रभारी इसके जिम्मेदार होंगे। होली पर्व को लेकर पुलिस ने बाजारों में भी सुरक्षा बढ़ा दी है। धुल्हंडी के दिन कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए जिला में प्रभावी रूप से नाकाबंदी व गश्त की जाएगी। जिला में अलग-अलग स्थानों को चिन्हित करते हुए 25 से अधिक जगहों पर नाकाबंदी की जाएगी। प्रत्येक नाका पर सात जवान तैनात रहेंगे व 50 राइडर गश्त करेंगी। जिले की सभी क्राइम युनिट भी पूरे जिले में गश्त करेंगी। वहीं महिला कॉलजों के बाहर गश्त बढ़ा दी गई है और मनचलों को लेकर पुलिस सख्त हो गई है। होली पर्व बढऩे वाली भीड़ को देखते हुए बाजारों में भी पुलिस की नफरी बढ़ा दी गई है और जगह-जगह नाकेबंदी की गई है। पुलिस ने वाहनों की चैकिंग को लेकर भी अभियान शुरु कर दिया है और खासतौर पर बाईक सवारों पर नजर रखी जा रही है।
छेड़छाड रोकने को लेकर महिला थाना पुलिस अलर्ट
एसपी ने साफ कहा है किसी भी सूरत में छेड़छाड की घटना को बर्दाशत नहीं किया जाएगा। महिला थाना प्रभारी को भी खास तौर पर निर्देश दिए गए हैं और कॉलेज व अन्य महिलाएं संबंधी स्थानों पर सादी वर्दी में भी पुलिस को नजर रखने को कहा गया है। अधिक से अधिक महिला पुलिस कर्मियों को अपने-अपने क्षैत्र में शांति सुरक्षा तथा कानून एवं व्ययस्था बनाए रखने हेतु डयूटी पर नियुक्त किया जाएगा पैदल व पीसीआरए राइडर नियुक्त की जाएगी। सभी अपने अपने एरिया में लगातार गस्त करते रहेंगें व असमाजिक तत्वों पर पूर्ण निगरानी रखेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा