एसएसबी जवानों ने बथनाहा से जोगबनी आईसीपी गेट तक निकाली साइकिल और बाइक रैली

अररिया, 12 अगस्त(हि.स.)। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 56 वीं बटालियन की ओर से बथनाहा हेडक्वार्टर से जोगबनी आईसीपी तक मंगलवार को साइकिल और बाइक रैली का आयोजन किया गया।एसएसबी 56 वीं वाहिनी के कमांडेंट आईपीएस शाश्वत कुमार की अध्यक्षता में आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम के तहत तिरंगा बाइक और साइकिल रैली निकाली गई।कमांडेंट ने बथनाहा हेडक्वार्टर से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

मौके पर कमांडेंट ने अपने संबोधन में कहा कि हर घर तिरंगा का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के भीतर देश भक्ति की गहरी भावना जगाना और हमारे राष्ट्रीय ध्वज के महत्व के बारे में अधिक जागरूक और विकसित करना है। रैली का आयोजन एसएसबी 56वीं वाहिनी मुख्यालय से जोगबनी आईसीपी गेट तक की गई और वापस वाहिनी मुख्यालय में समापन किया गया। साइकिल रैली निकाल कर स्थानीय ग्रामीणों को 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने घर पर तिरंगा झंडा लगाकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाने हेतु एवं तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी भी आधिकारिक वेबसाइट www.harghartiranga.com पर अपलोड करने हेतु जागरूक किया गया।कार्यक्रम में 56वीं वाहिनी मुख्यालय के अधिकारीगण एवं बल कार्मिक और एसएसबी संयुक्त अस्पताल के अधिकारीगण एवं अन्य बल कार्मिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।सभी प्रतिभागियों ने तिरंगा को अपने अपने साथ लेकर राष्ट्रभक्ति नारों के साथ जन जागरुकता का संदेश दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर