सब जूनियर बालिका बास्केटबॉल और बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए ट्रायल 6 व 7 फरवरी को

मुरादाबाद, 3 फरवरी (हि.स.)। प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप कुमार सक्सेना ने सोमवार को बताया कि आगरा व सहारनपुर में प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालिका बास्केटबॉल और बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाली मुरादाबाद मंडल की टीम का चयन ट्रायल के माध्यम से होगा। बास्केटबॉल व बॉक्सिंग की टीम का जिला स्तर पर 6 फरवरी अपराह्न 3 बजे होगा। मंडल स्तर पर 7 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे ट्रायल होगा। प्रदीप कुमार सक्सेना ने आगे बताया कि प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता 13 से 16 फरवरी तक आगरा में आयोजित होगी। प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालिका बाक्सिंग की प्रतियोगिता 12 से 15 फरवरी तक सहारनपुर में खेली जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर