इंटर कॉलेज गेट के सामने छात्र को मारी गोली, हालत गंभीर ,ट्रामा सेंटर रेफर
- Admin Admin
- Jan 31, 2025
![](/Content/PostImages/32736aedbb0b5a20f633ea4a4098d37c_432213293.jpg)
जौनपुर,31 जनवरी (हि.स.)। श्री गणेश राय इंटर कॉलेज गेट के सामने शुक्रवार दोपहर ग्यारहवीं की परीक्षा देकर बाहर निकल रहे छात्र को दो की संख्या में आये बदमाशों ने गोली मार दी।गोली चलते ही वहां भगदड़ मच गई।आसपास खड़े दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्राएं जब तक कुछ समझ पाते, तब तक बदमाश पैदल कुछ दूर भाग कर बाइक से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व विद्यालय के अध्यापकों ने उसे सीएचसी ले आए, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। गोली छात्र को गले में लगी थीं। छात्रों के आक्रोश को देखते हुए घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात रहा।
बोड़सर गांव निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र आदर्श सिंह (17)श्री गणेश राय इंटर कॉलेज में ग्यारहवीं का छात्र है। वह परीक्षा देकर बाहर निकला ही था कि दो संख्या में पैदल आए बदमाशों ने उसे लक्ष्य कर गोली चला दी। गोली उसके गर्दन में लगीं ,वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।आसपास खड़े दर्जनों की संख्या में खड़े छात्र कुछ समझ पाते बदमाश पैदल भाग कुछ दूर खड़ी बाइक से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व अध्यापक छात्र को सीएचसी ले गए जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। चंदवक अन्तर्गत श्री गणेश राय पी .जी .कॉलेज कर्रा के पास छात्रों के बीच हुए विवाद में गोली चलने की घटना में घायल छात्र आदर्श सिंह के परिजन की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु 3 टीमें लगायी गयी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव