हिसार : दयानंद कॉलेज में पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन
- Admin Admin
- Apr 12, 2025

हिसार, 12 अप्रैल (हि.स.)। दयानंद कॉलेज के भौतिकी विभाग और कंप्यूटर विज्ञान
विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में ‘द साईंस ऑफ स्पेस क्राफ्ब मालफक्शन एण्ड ह्यूमन रेजीलिंयस: लेसन्स
फ्राॅम सुनिता विलियम्स’ तथा ‘द कम्यूटर साईंस बिहाइंड स्टारलिंक: बिल्डिंग ए ग्लोबल इंटरनेट थ्रू
सेटेलाईट नेटवर्क्स’ विषयों पर दोनों विभाग के कई छात्रों ने पॉवरपॉइंट प्रस्तुतियां दी। प्रतियोगिता
में बीएससी द्वितीय की छात्रा नेहा पहले स्थान, बीएससी द्वितीय छात्रा भावना दूसरे
स्थान पर एवं बीसीए तृतीय के छात्र दीपक तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा, बीसीए तृतीय
की छात्रा भावना को प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कॉलेज के प्राचार्य
डॉ विक्रमजीत सिंह ने छात्रों को इस तरह के आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित
किया। संयोजक प्रो. चेतन शर्मा और आयोजन सचिव प्रो. नरेंद्र कुमार ने छात्रों को अपनी
प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया। कंप्यूटर विज्ञान विभाग से असिस्टेंट प्रो.
रितु एवं भौतिकी विभाग से असिस्टेंट प्रो. मीना और आशीष ने जज की भूमिका निभाई। भौतिकी
विभाग और कंप्यूटर विज्ञान विभाग के स्टाफ के सदस्यों ने भी इस आयोजन को सफल बनाने
में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर