![](/Content/PostImages/c30549ce38a142b38a287844d94b0f9e_2051527557.jpg)
मुख्यमंत्री को भेंट किया सूर्य नमस्कार के विश्व रिकॉर्ड का प्रोविजनल सर्टिफिकेट
जयपुर, 10 फ़रवरी (हि.स.)। स्कूली छात्रों को पढ़ाई के तनाव से दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार को परीक्षा पे चर्चा के आठवें संस्करण का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में 'परीक्षा पे चर्चा 2025' कार्यक्रम के दौरान देशभर के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से बात की। इस दौरान उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए एवं छात्रों के साथ जीवन से जुड़े अनुभवों को साझा किया।
इसी कड़ी में कावेरी पथ मानसरोवर स्थित राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों के साथ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा और बच्चों को मोटिवेट किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सूर्य नमस्कार के विश्व रिकॉर्ड का प्रोविजनल सर्टिफिकेट भी भेंट किया।
परीक्षा पे चर्चा लाइव कार्यक्रम के दौरान राज्य परियोजना निदेशक अनुपमा जोरवाल, निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) आशीष मोदी, अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक सुरेश कुमार बुनकर, महापौर सौम्या गुर्जर सहित विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
इस मौके पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा का तनाव ना लें, बल्कि तनाव मुक्त रहने के लिए सालभर तैयारी करें, परीक्षा के समय में खेलें, सोएं और रूटीन के सभी कार्य करें। जब पढ़ें तो टाइम टेबल के अनुसार पढ़ें। सभी पाठों को सही ढंग से रिवीजन करें ताकि चिंता और तनाव नहीं हो। शिक्षामंत्री ने प्रधानमंत्री के विचारों एवं टिप्स को अपनी जीवन में उतारने की कोशिश करने की सलाह दी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए यह अनमोल विचार केवल परीक्षा की तैयारी तक सीमित नहीं है, बल्कि समग्र व्यक्तित्व विकास में भी सहायक है।
स्कूल शिक्षा, भाषा, पुस्तकालय विभाग एवं पंचायती राज (प्रारंभिक शिक्षा) विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुमुखी कार्यक्रम 'परीक्षा के चर्चा' को बच्चों के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में 'परीक्षा पे चर्चा' विद्यार्थियों को तनावमुक्त परीक्षा देने, आत्मविश्वास बढ़ाने और समग्र विकास में सहायक सिद्ध हो रही है। उन्होंने बताया कि शिक्षा एवं रोजगार के बीच रिक्त स्थान को भरने के लिए राज्य के 11 हजार से अधिक विद्यालयों में करियर मेले का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने भी छात्रों को परीक्षा को लेकर घबराने के बजाय इसे एक उत्सव की तरह लेने की सलाह दी।
उन्होंने विलियम ब्लैक की कविता स्कूल बॉय का जिक्र करते हुए कहा कि एक चिड़िया जो बनी है खुशी बांटने के लिए, उसे पिंजरे में कैद कर देंगे तो वो गाएगी कैसे। बच्चे वह चिड़िया है, परीक्षा का तनाव वो पिंजरा है। हमें बच्चों को तनाव रूपी पिंजरे से मुक्त करना है। उन्होंने विद्यार्थियों से आगामी परीक्षाओं में अच्छे से मेहनत करने और आगे बढ़ते जाने का संदेश दिया।
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विद्यालय में नवनिर्मित स्मार्ट क्लास का फीता काटकर उदघाटन किया। उन्होंने स्मार्ट क्लास रूम का बारीकी से निरीक्षण किया और स्वयं जांच की। इस दौरान उन्होंने डिजिटल बोर्ड पर 'श्रेष्ठतम प्रयास' लिखकर बच्चों को मोटिवेट भी किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित