
रायपुर, 7 मार्च (हि.स.)। राजधानी के चंद्रखुरी स्थित पुलिस ट्रेनिंग अकादमी में आज एक सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थी की प्रशिक्षण के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम राजेश कोसरिया (29 वर्ष)निवासी महासमुंद है।अकादमी के निदेशक द्वारा इस संबंध में पुलिस मुख्यालय को जानकारी दी गई है।
बताया गया शुक्रवार सुबह चंदखुरी पुलिस ट्रेनिंग अकादमी में राजेश कोसरिया अन्य अभ्यर्थियों के साथ फिजिकल ट्रेनिंग के तहत दौड़ रहा था। इसी दौरान उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई। प्रशिक्षकों ने तुरंत उसे अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। इस मामले में उसके भाई का वीडियो सामने आया है। उसने कहा कि यह सिस्टम की बहुत बड़ी लापरवाही है। जिसके चलते उनकी मौत हुई है। एसआई भर्ती से पहले अगर मेडिकल जांच हुआ होता हो यह दुखद घटना नहीं होता। उपर से ट्रेनिंग कैंप रायपुर से बहुत दूर है।
राजेश कोसरिया का नाम 10 मार्च को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों की सूची में शामिल था।घटना के बाद मृतक के परिजनों ने मौत की जांच की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा