बुजुर्ग दंपति का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली, 18 मार्च (हि.स.)।उत्तर पश्चिमी जिले के सुभाष प्लेस इलाके में मंगलवार सुबह बुजुर्ग दंपति का शव मिला। मामले की सूचना मिलते ही माैके पर पहुंची

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। मृतकों की पहचान मोहिंदर सिंह (70) और उनकी(68) वर्षीय पत्नी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार शव दो दिन पुराना है। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर मामले की जांच कररही है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मंगलवार सुबह सुभाष प्लेस थाना पुलिस को सूचना मिली कि 317 कोहाट एन्क्लेव में तेज दुर्गंध आ रही है। सूूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि मकान की तीसरी मंजिल के दो अलग-अलग कमराें में शव सड़ी गली हालत में पड़े है। क्राइम के अलावा फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस के अनुसार अभी तक की जांच में पता चला है कि मृतक मोहिंदर सिंह को आखिरी बार 16 मार्च को जीवित देखा गया था। रात में उनके साथ एक अटेंडेंट रहता था। वह गायब है और लॉकर तोड़ने का भी प्रयास किया गया था। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवीफुटेज को खंगाल कर पूरे मामले की जांच कर रही है। साथ ही पुलिस अटेंडें टकी तलाश कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आशंका जताई जा रही है कि लूटपाट केलिए दोनों बुजुर्ग की हत्या की गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर