मुख्यमंत्री की पहल पर कर्मचारी बीमा योजना का सफल क्रियान्वयन

- दिवंगत पुलिस अधिकारी के परिवार को 80 लाख रुपये की बीमा राशि

गुवाहाटी, 23 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा की पहल पर असम सरकार और भारतीय स्टेट बैंक के बीच हुए समझौते के तहत एक दिवंगत पुलिस अधिकारी के परिवार को 80 लाख रुपये की बीमा राशि प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सोमवार को दी गयी जानकारी के अनुसार यह जीवन बीमा योजना सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए एक उम्मीद की किरण बनकर सामने आई है।

उल्लेखनीय है कि गुवाहाटी के भांगागढ़ थाना की सब-इंस्पेक्टर अर्चना देवी का 9 अक्टूबर, 2024 को एक दुर्घटना में घायल होने के बाद 21 अक्टूबर को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। इसके बाद उनकी मां, भूमिता देवी ने पुलिस जीवन बीमा योजना के तहत एक करोड़ रुपये की सहायता के लिए मुख्यमंत्री को औपचारिक आवेदन दिया था।

मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए शीघ्र प्रशासनिक प्रक्रिया शुरू करवाई और राज्य सरकार तथा भारतीय स्टेट बैंक के बीच हुए समझौते के अनुसार दावा निपटाया गया। फलस्वरूप 26 मई को भूमिता देवी को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 80 लाख रुपये की बीमा राशि प्रदान की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर