टाटा स्टील मास्टर्स 2025: प्रज्ञानानंद ने टाईब्रेक में गुकेश को हराकर खिताब जीता

विज्क आन ज़ी (नीदरलैंड्स), 3 फ़रवरी (हि.स.)। भारतीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानानंद ने टाटा स्टील मास्टर्स 2025 का खिताब जीत लिया। उन्होंने विश्व चैंपियन डी. गुकेश को टाईब्रेक मुकाबले में हराकर यह गौरव हासिल किया।

रविवार को खेले गए अंतिम (13वें) राउंड में प्रज्ञानानंद को जर्मनी के विंसेंट कीमर के खिलाफ केवल ड्रॉ की जरूरत थी, लेकिन कीमर ने उन्हें पराजित कर दिया। इस बीच, गुकेश, अर्जुन एरिगैसी से हार गए, जिससे खिताबी मुकाबला टाईब्रेक में चला गया।

टाईब्रेक का रोमांचक मुकाबला

टाईब्रेक के पहले गेम में गुकेश ने शानदार खेल दिखाया और प्रज्ञानानंद की गलती का फायदा उठाकर जीत दर्ज की। दूसरे गेम में प्रज्ञानानंद ने ट्रॉम्पोव्स्की ओपनिंग का उपयोग किया और गुकेश की त्रुटि का लाभ उठाते हुए मैच को 1-1 से बराबर कर दिया।

इसके बाद सडन डेथ मुकाबला हुआ, जिसमें प्रज्ञानानंद ने सफेद मोहरों से खेलते हुए धैर्यपूर्वक खेल दिखाया। एक समय गुकेश ने बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन अंतिम क्षणों में की गई गलतियों के कारण वे हार गए और प्रज्ञानानंद ने अपना पहला टाटा स्टील मास्टर्स खिताब जीत लिया।

गुकेश लगातार दूसरी बार टाईब्रेक में हारे

गुकेश के लिए यह लगातार दूसरा वर्ष था जब वे पहले स्थान पर रहे लेकिन टाईब्रेकर में हार गए। पिछले साल वे चीन के वेई यी से पराजित हुए थे।

चैलेंजर्स सेक्शन की विजेता

चेक गणराज्य के थाई दाई वान गुयेन ने अजरबैजान के आयडिन सुलेमानली को मामूली बेहतर टाईब्रेक स्कोर के आधार पर हराकर चैलेंजर्स सेक्शन जीता। इस जीत के साथ उन्होंने 2026 के मास्टर्स इवेंट में जगह बना ली।आर. वैशाली ने 6.0/13 स्कोर के साथ नौवां स्थान प्राप्त किया, जबकि दिव्या देशमुख 3.5/13 अंकों के साथ 14 खिलाड़ियों में दूसरे-अंतिम स्थान पर रहीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

   

सम्बंधित खबर