अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर की शिक्षक की हत्या,आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम की
- Admin Admin
- Mar 22, 2025

सहरसा, 22 मार्च (हि.स.)। एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोली मारकर जघन्य हत्या कर दी। घटना बिहरा थाना क्षेत्र के बेला बगरौली गांव की है। मृतक शिक्षक की पहचान 45 वर्षीय राज कुमार पासवान के रूप में की गई है, जो बिहरा थाना क्षेत्र के बेला बगरौली गांव के रहने वाले थे। वे जिले के सिसई मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मृत शिक्षक के शव को बेला बगरौली के समीप बीच सड़क पर सहरसा - सुपौल मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिसके बाद पुलिस प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी करने लगे। कई घंटों की जाम के बाद पहुंचे पदाधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद जाम हटाया गया।
घटना के सम्बंध में मृतक के परिजन ने बताया कि शिक्षक राजकुमार पासवान सहरसा से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बेला के समीप अज्ञात अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली उनके सीने और कमर के पास लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना का कारण आपसी जमीनी विवाद बताया जाता है।मृतक के परिजन का कहना था कि जमीनी विवाद में उन्हें पहले भी कई बार मारने की धमकी दी जा रही थी, जिसको लेकर वे थाना से लेकर वरीय अधिकारियों से अपनी जान माल की गुहार लगा चुके थे लेकिन किसी ने भी संज्ञान नही लिया था।दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को किसी तरह समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया।
सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि शिक्षक को गोली मारकर हत्या करने की वारदात हुई थी। जमीनी विवाद में हत्या की बातें सामने आ रही है। जल्द ही घटना का उद्भेदन किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार