दो वर्षीय बच्चे को बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम पुरस्कृत
- Admin Admin
- Oct 29, 2024
-महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रे सु ब ने किया सम्मानित
प्रयागराज, 29 अक्टूबर (हि.स.)। दो वर्षीय बच्चे को सकुशल बरामद कराने व अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली टीम को आज महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेल सुरक्षा बल प्रयागराज द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। बच्चे को उसके मां-बाप को सकुशल सुपुर्द किया गया।
वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि 12 अक्टूबर को भिंड मध्य प्रदेश की रहने वाली एक महिला पूजा पत्नी सोनू अपने दो वर्ष के बच्चे एवं पिता भगवान सिंह, माता मुन्नी व दो भाइयों के साथ संगम स्नान के पश्चात प्रयागराज जंक्शन आए थे। रात लगभग 02 बजे यह सभी रेलवे स्टेशन प्रयागराज जंक्शन के पैसेंजर हाल में आकर लेट गए और नींद लग गई। इसी दौरान उनका बच्चा इशिकांत अचानक गायब हो गया। जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट जीआरपी प्रयागराज द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर जांच में लिया गया। घटना के सम्बन्ध में तत्काल रेल सुरक्षा बल व जीआरपी के आस-पास के थानों को सूचना दी गयी।
सिविल पुलिस थाना विंध्याचल को डायल 112 पर बच्चे के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई और सूचना के आधार पर उनके द्वारा तत्काल बच्चे को बरामद किया गया। सूचना पर विंध्याचल थाना पहुंचकर उक्त बच्चे को रेल सुरक्षा बल व जी आर पी प्रयागराज टीम द्वारा अपने कब्जे में लिया तथा आरोपित का हुलिया व फोटो के आधार पर 13 अक्टूबर को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया गया।
अपहरणकर्ता द्वारा पूछने पर अपना नाम नरेश पुत्र पुलई उम्र 45 वर्ष निवासी शिवपुर थाना विंध्याचल जिला मिर्जापुर बताया तथा बच्चे को अपने पास रखने का लालच आने पर बिना किसी को कुछ बताये बच्चे को उठाकर छिपाते हुए अपने घर लाया था।
सम्मानित होने वाली टीम में रेल सुरक्षा बल प्रयागराज के निरीक्षक एसके सिंह, सहायक उप निरीक्षक बृजमोहन, सहायक उप निरीक्षक उमेश कुमार सरोज, हेड कांस्टेबल राकेश शुक्ला, गौतम चौधरी थाना जीआरपी प्रयागराज से उप निरीक्षक राजवीर यादव, हेड कांस्टेबल नदीम अहमद व राणा राजवेन्द्र सिंह रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र